काशीपुर। एक व्यक्ति ने पड़ोसियों पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कुमाऊं कमिश्नर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराकर भूमि दिलाने की मांग की है। बांसखेड़ा खुर्द निवासी मंशाराम ने कुमाऊं कमिश्नर को डाक से पत्र भेजकर कहा कि गांव में उसकी करीब तीन बीघा भूमि है। गांव के कुछ गैर सामाजिक लोग उनकी भूमि छीनने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ साल पूर्व भूमि की हदबंदी कराकर मेड डाल दी थी।
पड़ोसियों ने उनके साथ गाली गलौच की। विरोध करने पर मारपीट की और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि बच्चे पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में अध्ययनरत हैं। मजबूर होकर शुल्क जमा करने में असमर्थ होने के कारण उन्हें घर बैठा लिया है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि मामले को दिखवा कर जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी।