Friday, November 14, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशएनईआर और एनआर ने शेड्यूल बनाकर भेजा अयोध्या से जनकपुर के लिए...

एनईआर और एनआर ने शेड्यूल बनाकर भेजा अयोध्या से जनकपुर के लिए शुरू हो सकती है ट्रेन

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से भगवान राम की ससुराल जनकपुर तक ट्रेन सेवा जल्द शुरू हो सकती है। इसके लिए उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने शेड्यूल बनाकर दिया है। यह ट्रेन गोरखपुर वाया दरभंगा होते हुए चलाई जाएगी। सूत्र बताते हैं कि सितंबर से अक्टूबर के बीच इसे शुरू किया जा सकता है। अयोध्या से जनकपुरी तक ट्रेन चलाने के लिए गत वर्ष फरवरी में रेलवे बोर्ड ने तैयारियों के निर्देश दिए थे। एनईआर और एनआर ने ट्रेन का शेड्यूल बनाकर भेज दिया था। अयोध्या से गोरखपुर होते हुए जनकपुर धाम तक ट्रेन चलाने की योजना थी। लेकिन, अपरिहार्य कारणों से योजना अधर में लटक गई थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, अब फिर इस योजना को अमल में लाए जाने की तैयारी की जा रही है।

केंद्र सरकार नेपाल से बातचीत कर रही है
सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में केंद्र सरकार नेपाल से बातचीत कर रही है। ट्रेन 22 कोच की रहेगी। इसमें फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी सहित स्लीपर और जनरल क्लास की बोगी होगी। ट्रेन अयोध्या से चलकर गोरखपुर होते हुए बिहार के नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, जयनगर और जनकपुर रोड से जनकपुर धाम तक जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments