हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में न्यूरो सर्जन को ब्रेन ट्यूमर का अत्यधिक जटिल ऑपरेशन करने में सफलता मिली है। सर्जन के अनुसार स्फेनॉइड विंग मेनिंगियोमा एक धीमी गति से बढ़ने वाला ट्यूमर है। यह मस्तिष्क के पास के क्षेत्र ऑप्टिक नर्व, कैवर्नस साइनस और आंतरिक कैरोटिड धमनी को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से सिरदर्द और दृष्टि की समस्याएं जैसे लक्षण हो सकते हैं। न्यूरो सर्जन डाॅ. अभिषेक राज ने बताया कि जवाहर नगर पंतनगर निवासी किरन देवी (34) को दो साल से सिर दर्द, बांयी आंख में सूजन और आंख से पानी आने की समस्या थी। जांच में मरीज को ब्रेन ट्यूमर की पुष्टि हुई। बताया कि लगभग सात सेमी लंबे ट्यूमर अत्यधिक जटिल ऑपरेशन 10 घंटे चला। अब मरीज की हालत में सुधार है और जल्द उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। निजी अस्पतालों में यह ऑपरेशन चार से पांच लाख रुपये में होता है। ऑपरेशन में एनेस्थीसिया विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डाॅ. एके सिन्हा और नर्सिंग स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। प्रभारी प्राचार्य डाॅ. पंकज सिंह ने कहा कि अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों की ओर से जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। आयुष्मान कार्डधारकों को उपचार, ऑपरेशन और दवा निशुल्क मुहैया कराई जा रही हैं।
न्यूरो सर्जन अभिषेक ने ब्रेन ट्यूमर का सफलतापूर्वक किया ऑपरेशन
RELATED ARTICLES