नैनीताल। नैनीताल के खेल मैदान में जेसीबी मशीन पहुंचने के बाद क्रिकेट पिच का निर्माण रोक दिया गया है। नगर पालिका के पिच निर्माण के लिए आगे आने पर विभाग ने उनसे एस्टीमेट मांगा है। पिच निर्माण कब शुरू होगा, इस पर किसी के पास ठोस जवाब नहीं है। बता दें कि मैदान पालिका का है जिसे लीज पर खेल विभाग को दिया गया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने मंगलवार को मैदान का निरीक्षण कर पिच निर्माण की बात कही थी। बृहस्पतिवार को यहां जेसीबी मशीन पहुंची लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत के अनुसार नगर पालिका ने स्वयं पिच बनाने का दावा किया है। हालांकि बजट न होने की बात कही है। इस पर उन्होंने पालिका से पिच निर्माण के लिए एस्टीमेट मांगा है। पत्र मिलने के बाद बजट दिया जाएगा ताकि जल्द से जल्द पिच का निर्माण हो और यहां प्रतियोगिताएं शुरू हो सकें। नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कहा कि इस संबंध में वार्ता कर निर्णय लिया जाएगा।
ब्रिटिश तकनीक से बनाई जाती है पिच
नैनीताल में क्रिकेट पिच का निर्माण ब्रिटिश तकनीक से होता है। इसके निर्माण के लिए बाहर से मिट्टी मंगाई जाती है। इसमें गन्ने के शीरे का भी उपयोग होता है। पिच के निश्चित स्थान को लगभग एक फुट तक खोदा जाता है। इसके बाद इसमें दोमट व चिकनी मिट्टी, कोयले का चूरा, धान की भूसी, लकड़ी का बुरादा आदि मिलाया जाता है। इसकी परत बिछाने के बाद पानी व रोलर से इसे समतल किया जाता है।







