नौ अगस्त को रक्षाबंधन पर प्रदेश की बहनों को परिवहन विभाग ने तोहफा दिया गया है। भाइयों को राखी बांधने जाने के लिए बहनें रोडवेज बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी। बहनें इस सेवा का लाभ प्रदेश के भीतर साधारण बसों में ले सकती हैं। महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा की ओर से प्रदेश के सभी डिपो को भेजा दिया गया है। संवाद
टेंपो ट्रैवलर के भुगतान के नए आदेश जारी
यात्रियों की कमी के चलते परिवहन निगम की ओर से संचालित टेंपो ट्रैवलर निर्धारित दूरी तय नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उनके वेतन का भुगतान करने में परेशानी हो रही है और चालकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विभाग के महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा ने आदेश जारी किया है। यात्रियों की संख्या कम होने पर यदि चालक शेड्यूल पूरा नहीं कर पाते हैं तो उन्हें 160 किमी प्रतिदिन के अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यात्रियों और सूची से अधिक संचालन होने पर भुगतान किलोमीटर के मानकों के आधार पर किया जाएगा। बुकिंग में जाने पर चालकों को 500 रुपये प्रतिदिन अतिरिक्त दिया जाएगा।