हल्द्वानी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सरकारी अस्पतालों में यूजर शुल्क में बदलाव किया गया है। हालांकि साफ्टवेयर अपडेट न होने के कारण जिले में नई दरों को अभी लागू नहीं किया गया है। कुछ दिन बेस अस्पताल में ओपीडी पर्चे का शुल्क 27 से घटाकर 20 रुपये किया गया था। मरीज को भर्ती करने का शुल्क भी 50 रुपये किया है। वहीं, पैथॉलोजी में होने वाली जांचों के साथ ही अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एक्सरे आदि जांचों की नई दरें आ चुकी हैं लेकिन लागू नहीं हो पाई हैं। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ. केके पांडे ने बताया कि सॉफ्टवेयर में डाटा अपलोड किया जा रहा है, उसके बाद नए यूजर चार्ज लागू होंगे। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि नई दरों में कई जांचें सस्ती हुई हैं।
एमबीबीएस में दो दिन में 27 रजिस्ट्रेशन हुए
हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस स्टेट कोटे से प्रवेश प्रक्रिया के तहत बुधवार को चार रजिस्ट्रेशन हुए। इससे पहले मंगलवार को 23 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। मेडिकल कॉलेज प्रवेश समिति से मिली जानकारी के अनुसार राज्य कोटे से 106 सीटों में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 94 सीटें आवंटित हुई हैं। अब तक 85 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट का इंतजार, टीम ने की फॉगिंग
हल्द्वानी। डेंगू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। दो मरीज मिलने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावितों के क्षेत्र दमुवाढूंगा और पंचायत घर के आसपास फॉगिंग कराई। डेंगू के दोनों मरीज निजी अस्पताल में भर्ती थे और बुखार के साथ उनकी प्लेटलेट्स लगातार गिर रही थी। एक मरीज को मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया था जबकि दूसरे को बुधवार को छुट्टी दे दी गई। हालांकि दोनों की एलाइजा रिपोर्ट नहीं आई है। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि दोनों मरीज घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य महकमा लगातार निगरानी कर रहा है। वालंटियरों को लार्वा नष्ट करने के निर्देश दिए हैं। फॉगिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।