Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डएनएचएम की टीम ने जांची अस्पतालों की व्यवस्था

एनएचएम की टीम ने जांची अस्पतालों की व्यवस्था

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम ने जौनसार बावर के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की ओपीडी और आईपीडी को देखा। ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम में भी व्यवस्थाएं जांचीं। चिकित्सकों से मरीजों के बारे में जानकारी ली। टीम तीन दिन बाद सर्वेक्षण रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी।बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम पीएचसी कालसी, सीएचसी साहिया और चकराता पहुंची। यहां अस्पताल में सफाई व्यवस्था को देखा। इसके बाद पंजीकरण काउंटर, जांच शुल्क, जमा केंद्र और दवा वितरण काउंटर का निरीक्षण किया। टीम ने मरीजों से बातचीत भी की। उसके बाद ओपीडी एरिया में चिकित्सकों और विशेषज्ञों के कक्षों का निरीक्षण किया।

कक्षों के बाहर बनाए गए प्रतीक्षालय में लोगों के बैठने के लिए किए गए इंतजामों की जांच की। ओपीडी में मरीजों की जांच के लिए चिकित्सकों के पास उपलब्ध उपकरणों की भी जानकारी ली। परिसर में लगे सिटीजन चार्ट का बारीकी से निरीक्षण किया।टीम ने वार्डों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से उनके अनुभव पूछे। ऑपरेशन थियेटर, फार्मेसी, लेबर रूपम, प्रसूति वार्ड, एक्सरे कक्ष, शौचालयों आदि का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था जांची। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बताया कि टीम तीन दिन बाद सर्वेक्षण रिपोर्ट सौंपेगी। इस दौरान डॉ. विक्रम सिंह और डॉ. प्रदीप उनियाल मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments