Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeखास खबरनिफ्टी भी पीछे नहीं सितंबर के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक...

निफ्टी भी पीछे नहीं सितंबर के पहले दिन शेयर बाजार में रौनक टूटे सारे रिकॉर्ड

मुंबई: कारोबारी सप्ताह का पहला दिन शेयर बाजार के लिए रौनक लेकर आया है. सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी ने अब तक का उच्चतम स्तर छू लिया. विदेशी पूंजी प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के चलते सेंसेक्स ने कीर्तिमान बनाया है. भारतीय शेयर बाजार लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. इससे पहले शनिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने ऑल टाइम लेवल को छुआ था. वहीं, निफ्टी में भी आज तेजी देखी जा रही है. अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ने और विदेशी पूंजी प्रवाह में नए सिरे से बढ़ोतरी के बीच शेयर बाजारों में तेजी का रुख देखा गया है.

सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा
बीएसई सेंसेक्स प्री ओपन में करीब 360 अंकों की बढ़ोत्तरी के साथ 82,725 के लेवल पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है. वहीं, निफ्टी की बात करें तो इसने करीब 97.75 अंक चढ़कर 25,333.65 के नए लेवल पर कारोबार की शुरूआत की. इससे पहले निफ्टी शुक्रवार को 25,235.90 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, आईटीसी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में गिरावट देखी गई. एशियाई बाजारों की बात करें तो सियोल सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा था जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि बाजार हल्की तेजी के दौर में देखा जा रहा है, जिसका कारण गुणवत्तापूर्ण लार्जकैप शेयरों का होना है. पिछले सप्ताह मुख्य रूप से कुछ बड़े थोक सौदों के चलते एफआईआई द्वारा खरीदार बनने से भी बाजार में तेजी है.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments