Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeअपराधएक शख्स पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास नौ गिरफ्तार सूर्यधार रोड पर...

एक शख्स पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास नौ गिरफ्तार सूर्यधार रोड पर दो गाड़ियों की टक्कर के बाद बवाल

देहरादून के रानीपोखरी थाना क्षेत्र में सूर्यधार रोड भोगपुर पर दो गाड़ियों की आमने-सामने हुई टक्कर को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर पत्थरों से हमला करने पर दूसरे पक्ष के चालक द्वारा एक व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। मामले की सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने घटना में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन और वरना कार को एमवी एक्ट में सीज किया। साथ ही दोनों पक्षों के नौ व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया।

29 मनई को थाना रानीपोखरी पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की सूर्यधार रोड भोगपुर मे दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर गई। जिसमें दोनों पक्षों के बीच आपस में मारपीट हो रही है। सूचना पर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक स्कॉर्पियो वाहन और वरना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों के मध्य विवाद हो गया था। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर पत्थरों से हमला कर दिया। जिस पर दूसरे पक्ष के चालक ने एक व्यक्ति के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दोनों वाहनों को सीज कर दिया है।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
साथ ही पुलिस ने मामले में शिवम पुत्र परमानंद शर्मा निवासी सुभाष नगर क्लेमेंट टाउन देहरादून, ऋषि चौधरी पुत्र जितेंद्र चौधरी, जस्सी सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून, आदर्श कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी चांदमारी थाना डोईवाला देहरादून, सूर्यांश पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी कुड़का वाला थाना डोईवाला देहरादून, आदित्य पेटवाल पुत्र इंद्रमणि पेटवाल निवासी आशुतोष नगर ऋषिकेश देहरादून, अंगद गौड़ पुत्र सेशनाथ गौड़ निवासी तपोवन मुनि की रेती, टिहरी, सोनू पुत्र तेजेंदर सिंह निवासी 14 बिगा ऋषिकेश देहरादून, ऋषि वर्मा पुत्र अशोक निवासी तपोवन मुनिकी रेती टिहरी को गिरफ्तार किया है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments