रामनगर (नैनीताल)। नगर में बाबा मोटेश्वर सेवादल एवं खाटू श्याम मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में भवानीगंज स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर से बाबा खाटू श्याम की निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालु बाबा श्याम के भजनों पर झूमते दिखाई दिए। आयोजक पूर्व सभासद शिवी अग्रवाल ने बताया कि 22 वर्षों बाद नगर में इस यात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा का समापन कोसी रोड स्थित पायते वाली रामलीला प्रांगण में किया गया। इसके साथ ही शाम को भजन सम्राट नंदकिशोर एवं प्रमोद त्रिपाठी ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद भंडारे का वितरण किया। इस मौके पर अंकुर अग्रवाल, पारस अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, राजा अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अमन अग्रवाल, आदित्य लोग मौजूद रहे।
बाबा खाटू श्याम की निकली निशान शोभायात्रा
RELATED ARTICLES