पेरिस (फ्रांस)। पेरिस ओलंपिक 2024 में शनिवार को भारत एक और मेडल पक्का करने से मामूली अंतर से चूक गया। अपना पहला ओलंपिक खेल रहे स्टार बॉक्सर निशांत देव को मुक्केबाजी के पुरुष 71 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल में मेक्सिको के मुक्केबाज मार्को वर्डे से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा और वह पोडियम फिनिश करने से सिर्फ एक जीत दूर रह गए।
निशांत देव की क्वार्टरफाइनल में हार
रोमांचक क्वार्टरफाइनल में मिली हार के साथ निशांत पेरिस में भारत का एक और पदक सुनिश्चित करने से चूक गए। निशांत को कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त मेक्सिको के मार्को वर्डे ने हराया। अब उनका सामना 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के कांस्य पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन के लुईस रिचर्डसन से होगा। पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन ने पेरिस में अब अपना मेडल पक्का कर लिया है।
पहले राउंड में किया धमाकेदार प्रदर्शन
भारतीय मुक्केबाज निशांत ने पहले राउंड में बढ़त हासिल की। वर्डे ने वापसी करते हुए दूसरे राउंड में जीत दर्ज की और फिर तीसरे राउंड में भी दबदबा बनाया और मुकाबला अपने नाम किया। टोक्यो 2020 की ब्रॉन्ज मेडल विजेता लवलीना बोरगोहेन पेरिस ओलंपिक 2024 में मुक्केबाजी में भारत की अब एकमात्र चुनौती बची हैं।
निशांत देव इतिहास रचने से चूके
मुक्केबाजी के पुरुष 71 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल में हार के साथ ही निशांत देव इतिहास बनाने से चूक गए। अगर निशांत जीत जाते तो वह मुक्केबाजी में ओलंपिक पदक अपने नाम करने वाले विजेंद्र सिंह के बाद सिर्फ दूसरे पुरुष और कुल चौथे भारतीय मुक्केबाज बन जाते। भारत की स्टार बॉक्सर एमसी मैरीकॉम और लवलीना बोरगोहेन ओलंपिक मेडल जीतने वाली अन्य भारतीय मुक्केबाज हैं।
पहले ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन
भारतीय मुक्केबाज निशांत देव पेरिस में शानदार तरीके से अपना ओलंपिक पदार्पण किया है। उन्होंने गुरुवार को पुरुषों की 71 किग्रा राउंड ऑफ 16 बाउट में इक्वाडोर के जोस गेब्रियल रोड्रिग्ज टेनोरियो के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल की थी। यह भी बता दें कि, निशांत देव दो बार के नेशनल चैंपियन हैं।