औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विकासनगर में वेल्डर और रेफ्रिजरेटर एयर कंडीशनर (आरएसी) ट्रेड के अनुदेशकों के पद दो साल से रिक्त चल रहे हैं। छात्रों को दूसरी ट्रेड के अनुदेशक प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके चलते उन्हें आधा-अधूरा ज्ञान मिल रहा है। अनुदेशक की नियुक्ति के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन रिक्त पद नहीं भरा जा रहा है। आईटीआई विकासनगर पछवादून का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। यहां पांच ट्रेड संचालित की जा रही हैं। इनमें फीटर, इलेक्ट्रीशियन, ड्रॅफ्टमैन सिविल, आरएसी और वेल्डर ट्रेड शामिल हैं।
प्रशिक्षण लेने के लिए जौनसार बावर और पछवादून के छात्र बड़ी संख्या में प्रवेश लेते हैं। संस्थान में वेल्डर और आरएसी के अनुदेश के पद रिक्त होने से छात्रों का प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है। वेल्डर की ट्रेड में 22 और आरएसी में 24 छात्र मौजूदा समय में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उन्हें अन्य ट्रेड के अनुदेशक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रशिक्षण दे रहे है। वेल्डर और आरएसी ट्रेड में अनुदेशक नहीं हैं। संस्थान के अन्य अनुदेशक से ही प्रशिक्षण दिलाया जाता है। कई बार शासन से अनुदेशक की नियुक्ति के लिए पत्राचार किया जा चुका है। अब तक नियुक्ति नहीं हुई है। छात्रों के प्रशिक्षण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। – वीरेंद्र सिंह, प्रधानाचार्यI