काशीपुर में सरकारी अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं होने से मरीज निजी अस्पताल में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं। 31 जनवरी 2023 को एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कैमाश राणा अस्पताल छोड़कर जा चुके हैं। तब से नेत्र विभाग विशेषज्ञ विहीन चल रहा है। अस्पताल में आने वाले मरीज निजी अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में मरीजों की इलाज और ऑपरेशन कराने में हालत पतली हो रही है। स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद भी कोई भी नेत्र रोग विशेषज्ञ अस्पताल को नहीं मिल सके हैं। हालांकि बाजपुर में तैनात नेत्र तकनीशियन तीन दिन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
कई मरीजों के होते थे ऑपरेशन
सरकारी अस्पताल में जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रामनगर, सुल्तानपुर पट्टी, मालधन, अलीगंज, ठाकुरद्वारा, केलाखेड़ा आदि स्थानों से मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें सौ से अधिक नेत्र रोगी भी शामिल रहते थे। कई मरीजों के ऑपरेशन भी हो रहे थे, लेकिन चिकित्सक के अभाव में ऐसे मरीज निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हैं। इस कारण विभाग में रखे लाखों की मशीनें व उपकरण धूल फांक रहे हैं। अभी विशेषज्ञ चिकित्सक के आने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। संविदा पर जनरल चिकित्सक की तैनाती हो सकती है। इच्छुक चिकित्सक मुख्यालय में साक्षात्कार दे सकते हैं। – डॉ. मनोज शर्मा, सीएमओ, एलडी भट्ट राजकीय उप जिला चिकित्सालय काशीपुर