काशीपुर। उपद्रव प्रभावित क्षेत्र अल्ली खां में जिला खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड सत्यापन चौथे दिन भी चला। टीम को 53 राशन कार्ड अपात्र धारक मिले। संबंधित राशनकार्ड धारकों को 15 दिन का नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी आशुतोष भट्ट ने बताया अल्ली खां क्षेत्र में लगभग तीन हजार कार्डधारक हैं। अभियान के चौथे दिन 125 पीले राशनकार्ड धारकों में से तीन, 122 सफेद राशनकार्ड धारकों में से 50 अपात्र पाए गए हैं। जबकि तीन अंत्योदय कार्डों की जांच की गई जो सही पाए गए। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया 23 सितंबर से शुरू किए गए अभियान में अब तक 263 कार्ड धारक अपात्र पाए गए हैं। उन्होंने बताया संबंधित राशन कार्डधारक को 15 दिन का नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। तय समय सीमा में यदि जवाब नहीं देता है, तो निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
नोटिस जारी 250 राशनकार्ड में से 53 कार्डधारक अपात्र मिले
RELATED ARTICLES