पीलीभीत के थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुंडा के निकट रपटा पुल पर शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बाइक सवार संदिग्धों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गो तस्करी के आरोपी कामिल उर्फ मुरादी घायल हो गया, जबकि उसका साथी जावेद उर्फ कांची अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भाग हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। बरखेड़ा पुलिस ने बताया कि रात में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी नबाबगंज की ओर से आ रहे बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस को देखकर दोनों ने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक फिसलकर गिर गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर दो फायर किए, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। फायरिंग में कामिल के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल कामिल को गिरफ्तार कर सीएचसी बरखेड़ा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई गई है। घायल कामिल उर्फ मुरादी के खिलाफ पूरनपुर और अन्य थानों में आर्म्स एक्ट, गोकशी और लूट की गंभीर धाराओं में दर्जनों मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।







