रुद्रपुर। पिछले दिनों लालपुर स्थित स्वचालित परीक्षण केंद्र पर वाहन स्वामियों ने केंद्र पर फिटनेस के नाम पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया था। इस मामले में आरटीओ ने एआरटीओ को प्रतिदिन अपने सामने वाहनों की फिटनेस कराने के निर्देश दिए हैं।आरटीओ ने निर्देशित किया है कि प्रतिदिन 12 बजे से चार बजे तक स्वचालित परीक्षण केंद्र का निरीक्षण करते हुए अपने सामने फिटनेस संबंधी कार्य कराएं। वाहन स्वामियों ने आरोप लगाया है कि वाहन मानक अनुरूप नहीं होने पर केंद्र की तरफ से अतिरिक्त धनराशि की मांग की जा रही है, ऐसे में वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया जाए और अपने सामने लंबाई, चौड़ाई, ऊंचाई, शीशा व स्पीडोमीटर की स्थिति निरीक्षण में अंकित करें। केंद्र में किसी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश न हो। एआरटीओ चक्रपाणि मिश्र ने बताया कि स्वचालित परीक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा।
अब एआरटीओ अपने सामने कराएंगे वाहनों की फिटनेस
RELATED ARTICLES







