बेतालघाट (नैनीताल)। मंगलवार को यहां आयोजित तहसील दिवस में पेयजल निगम अधिकारियों के नहीं पहुंचने से ग्रामीण भड़क गए। उनका कहना था कि समस्या को अधिकारी कितनी गंभीरता से ले रहे हैं, यह उनके रवैया से साफ हो गया है। तहसीलदार बीसी भंडारी ने कहा कि इस बारे में संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा।तहसीलदार बीसी भंडारी अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच पानी की परेशानी का मामला आया तो पता चला कि बैठक में पेयजल निगम का एक भी अधिकारी मौजूद नहीं है। इस पर ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों पेयजल की समस्या से त्रस्त हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी बैठक में नहीं आए। उन्होंने तहसीलदार से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार का कहना था कि विभागीय उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसा न हो।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि तहसील दिवस पर जिला स्तरीय अधिकारियों के नहीं आने से तहसील दिवस का कोई महत्व नहीं रह जाता है। इसके चलते लोगों का मोहभंग हो रहा है। इधर प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांडेसारी में दो शिक्षक नियुक्त करने की मांग की। तहसीलदार बीसी भंडारी ने समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सहायक खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार, प्रशासक शेखर दानी, प्रेम महाराज, पंकज जोशी, हरीश चंद्र, विनोद तिवारी, प्रताप चंद्र आदि मौजूद रहे। संवाद
ओखलकांडा पीएचसी में पानी की समस्या बरकरार
पतलोट (नैनीताल)। ओखलकांडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार दिनों से पानी नहीं आने के चलते मरीजों के साथ डॉक्टर और कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी रवि गोस्वामी ने बताया कि अस्पताल में चार दिन से पानी की समस्या बनी हुई है। विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या हल नहीं हो पा रही है। इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों से पानी का टैंकर भेजने की मांग की है। पीएचसी के डॉ. गणेश धर्मशक्तू ने बताया कि जल संस्थान के अधिकारियों से पानी की समस्या को हल करने को कहा गया है।