हल्द्वानी। नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति अब बायोमैट्रिक मशीन से लगेगी। मंगलवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने नगर निगम के वार्ड संख्या सात में बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति लगवाने के काम का शुभारंभ किया। कहा कि इससे पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति में पारदर्शिता आएगी। मेयर ने बताया कि वार्डों के पार्षद, जनता व जनप्रतिनिधियों की ओर से समय-समय पर उनके संज्ञान में लाया जाता रहा है कि पर्यावरण मित्र नियमित रूप से वार्ड में काम नहीं करते है। इससे सफाई कार्यों में बाधा आती है। इसे देखते हुए प्रथम चरण में सभी 60 वार्ड में बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जा रही हैं। वहां पार्षद सचिन तिवारी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, नवीन तिवारी, गणेश भट्ट, डॉ. जितेश कुमार आदि थे।
अब वार्ड में बायोमैट्रिक मशीन से लगेगी पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति
RELATED ARTICLES