हल्द्वानी। लोग पर सुबह 9:30 से रात आठ बजे तक बुकिंग संबंधी काम कर सकेंगे।सहायक डाक अधीक्षक पीसी पांडे ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेशन से हुई परेशानी के बाद अन्य दिनों के साथ ही अवकाश के दिनों में प्रधान डाकघर को खोलने का फैसला लिया गया था। पहले शाम चार बजे तक ही बुकिंग की सुविधा दी जाती थी। अब उसे चार घंटे बढ़ा दिया गया है। इसके लिए एक कर्मचारी की तैनाती की गई है। इससे लोगों को लाभ मिलेगा साथ ही डाकघरों में भीड़ का दबाव कम होगा।ग्राहकों की सुविधा के लिए रविवार सहित अन्य अवकाश के दिन प्रधान डाकघर में स्पीड पोस्ट एवं पार्सल बुकिंग का समय बढ़ा दिया गया है। प्रवर अधीक्षक के निर्देश यह निर्णय लिया गया है।
डाकघर में लगा तीन सौ किताबों का ढेर
हल्द्वानी। रविवार और सोमवार को अवकाश के चलते प्रधान डाकघर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) के छात्रों की किताबें वितरित नहीं हो सकीं। इससे कार्यालय में करीब 300 किताबों के पैकेट का ढेर लग गया। प्रभारी पोस्ट मास्टर दया पांडे ने बताया कि किताबों के वितरण का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यूओयू की ओर से अभी पांच सौ किताबें और आनी हैं। इसके लिए प्रत्येक छात्र तक समय से किताबें पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके चलते सोमवार को दीपावली के दिन भी दो घंटे के लिए कार्यालय को खोला गया था।







