शहर के कई क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही शराब की तस्करी के विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई उपाध्यक्ष आयुष तड़ियाल के नेतृत्व में कोयलघाटी चौक पर प्रदर्शन किया। विरोाध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग का पुतला फूंका।शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान आयुष तड़ियाल ने कहा कि कोयल घाटी सहित तीर्थनगरी के कई क्षेत्रों में खुलेआम अवैध शराब की तस्करी हो रही है। जिससे युवाओं और छात्रों का भविष्य बरबाद हो रहा है। इसके बावजूद पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। युवा कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव हिमांशु कश्यप ने कहा कि ऋषिकेश में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है। स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते शराब तस्कर बेखौफ होकर अपना धंधा चला रहे हैं।
एनएसयूआई ने आबकारी विभाग का पुतला फूंका
RELATED ARTICLES







