Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधशराब ठेकों और स्पा सेंटरों पर लगाम लगाने की मांग NSUI ने...

शराब ठेकों और स्पा सेंटरों पर लगाम लगाने की मांग NSUI ने की देहरादून के नाइट क्लब DM को सौंपा ज्ञापन

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें छात्रों ने जिलाधिकारी से शहर में चल रहे शराब के ठेकों, स्पा सेंटरों और देर रात तक चलने वाले क्लबों पर लगाम लगाने की मांग उठाई है. छात्रों का कहना है कि जिस तरह से शादी समारोह या पार्टियों में डीजे बजाने का समय निर्धारित किया गया है, उसी प्रकार राजधानी देहरादून में चल रहे क्लबों और शराब के ठेकों पर सख्ती बरतते हुए इनका भी समय निर्धारित किया जाए।

डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि शादी पार्टियों में डीजे बजाने पर रात्रि 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन देहरादून के अधिकतर क्लबों और शराब की दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं. इससे महिलाओं के साथ आए दिन बदसलूकी और बुजुर्ग व्यक्तियों के साथ अभद्रता किए जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं. साथ ही देवभूमि की छवि भी धूमिल हो रही है। सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि छात्र संगठन ने प्रशासन से स्पा सेटरों की आड़ में चल रहे अनैतिक कृत्यों को रोकने की भी मांग उठाई है। इसके अलावा शराब की दुकानों पर धड़ल्ले से चल रही ओवर रेटिंग पर भी लगाम लगाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि देहरादून में चल रहे सभी क्लबों और शराब की दुकानों का समय रात्रि 10 बजे तक निर्धारित किया जाए। वहीं, अगर उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments