ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में उत्तराखंड बार एसोसिएशन की 22वीं क्रिकेट चैंपियनशिप के सातवें दिन आठ मुकाबले खेले गए। इसमें डीडीएन बिलीवर्स, डीडीएन यूके, रुड़की बार, डीडीएन टीम, डीडीएन लॉयर, डीडीएन एडवोकेट, लक्सर बार और एनडीएल जिला बार की टीम ने जीत दर्ज की।शनिवार को चैंपियनशिप के चीफ कोऑर्डिनेटर एडवोकेट उमेश जोशी व एडवोकेट मेहराज खान ने बताया कि छावनी चिल्ड्रन एकेडमी खेल मैदान, शेमफोर्ड खेल मैदान व डेन स्पोर्ट्स एकेडमी के दो खेल मैदान में आठ मैच खेले गए। पहले मैच में हरिद्वार ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। जवाब में डीडीएन बिलीवर्स ने 173 रन बनाकर मैच जीत लिया।दूसरे मैच में रुड़की चैलेंजर ने पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। जवाब में डीडीएन यूके लॉयर ने दो विकेट से मैच जीत लिया। तीसरे मुकाबले में डीडीएन कोर्ट इलेवन ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 140 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुड़की बार एसोसिएशन की टीम ने नौ विकेट से मैच जीत लिया। चौथे मैच में डीडीएन टीम केदार ने आठ विकेट खोकर 134 रन बनाए। जवाब में विकास गर किंग्स 96 रन पर ऑलआउट हो गई।
पांचवें मैच में डीडीएन लॉयर ए ने पहले खेलत हुए सात विकेट पर 190 रन बनाए। क्ष्य का पीछा करने उतरी रुड़की एडवोकेट की टीम 136 रन ही बना सकी। छठे मैच में डीडीएन एडवोकेट ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में विकास नगर एडवोकेट यूनिटी की टीम 98 रन पर ऑलआउट हो गई। सातवें मैच में रामनगर बार एसोसिएशन पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में लक्सर बार एसोसिएशन की टीम ने नौ विकेट से मैच जीत लिया।दिन का आखिरी मैच एनटीएल बार लीगल व डीडीएन द्रोणनगरी के बीच खेला गया। एनटीएल की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीडीएन द्रोणनगरी की टीम 75 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह एनटीएल ने 180 रन से मैच जीत लिया। डेन क्रिकेट एकेडमी में मुख्य अतिथि उद्योगपति तुषार अग्रवाल, एसके अग्रवाल, अजहरूद्दीन, करम पाल, शेर सिंह, मोहम्मद ऋषभ, हरीश कुमार सिंह, पराग नेगी, अवधेश चौबे आदि थे।







