हल्द्वानी। सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज से बड़ी संख्या में लैब तकनीशियनों और नर्स के भी तबादले हो गए हैं। शासन से जारी सूची में करीब 14 नर्स और आठ से 10 लैब तकनीशियन और अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल हैं।निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डाॅ. आशुतोष सयाना की ओर से जारी तबादला सूची में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तैनात लैब तकनीशियन गणेश शंकर पांडे, अनुराधा, विनोद, विनय धवन, रेडियाथैरेपी तकनीशियन उमेश, संजय प्रकाश, महेंद्र प्रसाद यादव का अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज स्थानांतरण हुआ है।
महेंद्र प्रसाद यादव का श्रीनगर, स्पीचथेरेपिस्ट अच्छे लाल राम का अल्मोड़ा, कैंसर संस्थान हल्द्वानी में तैनात रेडियोग्राफिक तकनीशियन दीपिका चौहान का देहरादून, चीफ फार्मसिस्ट विनोद शाह का अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में तबादला हुआ है।इसके अलावा लाइब्रेरी असिस्टेंट राहुल शाह और दर्शन सिंह, वैयक्तिक सहायक अंजू मेहरा का राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा स्थानांतरण हो गया है। वहीं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में सीनियर तकनीशियन प्रकाश चंद्र डंगवाल का हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में तबादला हुआ है। प्राचार्य डाॅ. अरुण जोशी ने बताया कि करीब 43 नर्सों का भी यहां से तबादला हो गया है। हालांकि स्टाफ पर्याप्त है और किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं रहेगी।