हल्द्वानी। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। राजकीय मेडिकल कालेज के जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने बताया कि शनिवार को पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। 514 अभ्यार्थियों में से 499 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। सांयकालीन पाली में जीएनएम नर्सिंग की परीक्षा में 285 परीक्षार्थियों में से 275 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। पोस्ट बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में 22 परीक्षार्थियों में से 21 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षाओं को संपन्न कराने में डाॅ. अरुण जोशी, डाॅ. आरजी नौटियाल, हरिमोहन उपाध्याय, सुनील जोशी, नवीन जोशी, डाॅ. दीपक जोशी आदि ने सहयोग किया।
नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित
RELATED ARTICLES