कपकोट (बागेश्वर)। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप की टीम ने दूरस्थ गांव बदियाकोट में जागरूकता अभियान चलाया। गांव के भगवती मंदिर में चांचरी और गोष्ठी के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला और उमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में स्वीप की टीम जिला मुख्यालय से करीब 70 किमी की दूरी पर बसे बदियाकोट गांव पहुंची। गांव के भगवती मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने और बिना किसी लालच, दबाव या भय के नैतिक मतदान करते हुए योग्य प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों को सी विजिल एप की जानकारी देकर आचार संहिता से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने को कहा। इस मौके पर डॉ. हरीश दफौटी, हिमांशु चौबे, सुरेश खोलिया, मोहन सिंह भरड़ा आदि मौजूद रहे।
बदियाकोट में 200 से अधिक मतदाताओं को दिलाई शपथ
RELATED ARTICLES