बागेश्वर। जिला अस्पताल में खोला गया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र करीब छह माह से बंद पड़ा है। केंद्र बंद होने से लोगों को सस्ती दवाइयां नहीं मिल रही हैं। एसीएमओ डॉ. देवेश चौहान का कहना है कि जन औषधि केंद्र के बंद होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
बागेश्वर अस्पताल में पहुंचे 477 लोग
बागेश्वर। बदलते मौसम के साथ ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 477 लोग पहुंचे। फिजीशियन कक्ष, ईएनटी कक्ष, बाल रोग कक्ष, नेत्र रोग कक्ष, अस्थि रोग कक्ष में बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचे। फिजिशियन डॉ. सीएमएस भैंसोड़ा ने बताया कि अधिकतर मरीज वायरल बुखार की चपेट में हैं। अधिकतर बच्चे भी बुखार और पेट दर्द के उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं।