Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeखास खबरओडिशा: महानदी में पलटी 50 लोगों से भरी नाव 8 की मौत...

ओडिशा: महानदी में पलटी 50 लोगों से भरी नाव 8 की मौत कई लापता राहत कार्य जारी

ओडिशा के झारसुगुड़ा में शुक्रवार देर शाम बड़ा नाव हादसा हो गया. एक नाव में करीब 50 लोग सवार थे, जो अचानक महानदी में पलट गई. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अभी भी कुछ लापता हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के निवासी थे. मौके पर मौजूद टीम बचाव कार्य में जुटी है. नाव बरगढ़ जिले के अंबावोना ब्लॉक के अंतर्गत पथरसेनी के लिए जा रही थी.

हादसे की जानकारी लगते ही राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने मुख्य सचिव और एसआरसी को बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया है. मौके पर हवाई मार्ग से 5 स्कूबा ड्राइवर और 2 कैमरे भी भेजे गए हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. वहीं, पीड़ित परिवारों को 4 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया है. रिपोर्ट के मुताबिक महानदी में जब ये हादसा हुआ तो नाव पर महिलाओं, बच्चों समेत करीब 50 लोग सवार थे. मछुआरों ने 40 से अधिक यात्रियों को बचा लिया, अन्य लोग लापता हैं. सभी 8 मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments