भवाली (नैनीताल)। भवाली-नैनीताल रोड पर सेनिटोरियम में लीज पर दी गई भूमि पर मस्जिद के अलावा अन्य जमीन पर अतिक्रमण करने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आए। बुधवार को जिला प्रशासन, नगर पालिका, वन विभाग और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भूमि से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। अधिकारी जांच के बाद मामले में स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।नगर पालिका के ईओ सुधीर कुमार ने बताया कि पालिका के नक्शे के मुताबिक सब ठीक है। पटवारी राकेश कठायत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान नगर पालिका और वन विभाग के सीमांकन में नक्शे के हिसाब से भूमि सही पाई गई है। वन दरोगा सूरज सिंह बिष्ट ने बताया कि वन विभाग की ओर से 5 हजार 16 स्क्वायर फुट जमीन लीज पर दी गई थी। उक्त भूमि की लीज खत्म हो गई है। नगर पालिका के नक्शे के मुताबिक 44 नाली भूमि है। भौगोलिक जांच में भी 44 नाली भूमि आई है। मामले की जांच की जा रही है। एसडीएम नवाजिश खलिक ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। भवाली रेंज के रेंजर विजय मेलकानी ने बताया कि दो नाली भूमि लीज पर दी गई थी। अगर अतिरिक्त भूमि पर अतिक्रमण किया गया होगा तो इसकी जांच कराई जाएगी।
धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में सौंपी तहरीर
सोशल मीडिया पर मस्जिद की भूमि से जुड़ा वीडियो वायरल करने से दूसरे समुदाय के लोगों में नाराजगी है। क्षेत्र के नवाब हुसैन ने भवाली कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि सेनिटोरियम के पास बनी एक मस्जिद और कब्रिस्तान करीब 100 साल से अधिक पुराना है। नवाब ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर सौंपकर सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान फैज रहमान, फैजान, समीर, अफसर हासिम, फैज रहमान, फैजान, समीर, अफसर हासिम, मो. समीर, फरहान कुरैशी, परवेज आदि मौजूद रहे।







