Friday, January 9, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डहैरान हुए अधिकारी राजस्थान से आई 32 स्लीपर सीट वाली बस में...

हैरान हुए अधिकारी राजस्थान से आई 32 स्लीपर सीट वाली बस में मिली छात्रों समेत 120 सवारियां

राजस्थान के धौलपुर जिले के एक स्कूल के छात्र शैक्षिक भ्रमण पर करीब 842 किलोमीटर दूर ऋषिकेश पहुंचे थे। इस दाैरान 32 स्लीपर सीट वाली बस में 100 से अधिक छात्रों को बैठाया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए एआरटीओ ने चालान काटकर बस को सीज किया है।परिवहन विभाग की ओर से सोमवार शाम करीब छह बजे गंगोत्री राजमार्ग स्थित भद्रकाली मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान आगरा के नंबर पर रजिस्टर्ड स्लीपर बस भद्रकाली तिराहा पार कर ब्रह्मानंद मोड़ की ओर जाने लगी।

बस के आगे स्कूल का शैक्षिक भ्रमण का फ्लेक्स लटका था। जब परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बस को रोककर अंदर चेकिंग की तो दृश्य देखकर हक्के-बक्के रह गए। 32 स्लीपर सीट वाली बस में राजस्थान के धौलपुर जिले के मां भगवती विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तसीमो के 100 से अधिक छात्रों को बैठाया गया था। बस में कुल 120 सवारी बैठी थी। एआरटीओ (प्रवर्तन) रश्मि पंत ने बताया कि बस चलाने के दौरान चालक-परिचालक ने वर्दी भी नहीं पहनी थी। चालक इस बस को तपोवन से आगे की ओर ले जाने की बात कह रहा था।चालक के पास पर्वतीय क्षेत्र में वाहन चलाने की अनुमति भी नहीं थी। ऐसे में बस का कुल 21,500 रुपये का चालान काटकर सीज कर दिया गया है। छात्रों और शिक्षकों को रोडवेज बसों की सहायता से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर छुड़वाया गया। एआरटीओ ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग भी बर्दाश्त नहीं जाएगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments