रुद्रपुर। आवास विकास में हो रहे नाले के निर्माण में पुरानी ईंट लगी मिलने पर मेयर का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल काम रुकवाकर ठेकेदार का भुगतान रोकते हुए उसे ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए।नगर निगम की ओर से दशमेश नगर आवास विकास में नाला निर्माण कराया जा रहा था। बृहस्पतिवार शाम मेयर को निर्माण में पुरानी और घटिया ईंटों के इस्तेमाल होने की शिकायत मिली थी। मौके पर चिनाई में पुरानी ईटें लगी मिलने पर उन्होंने तुरंत काम रोकने के साथ ही नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल और निगम की निर्माण टीम को मौके पर बुला लिया। मेयर ने अधिकारियों को ठेकेदार का पूरा भुगतान रोकने के निर्देश दिए। ठेकेदार व उसकी फर्म को भी ब्लैकलिस्ट करने और नगर निगम में उसका पंजीकरण निरस्त करने के लिए भी कहा। कहा कि निगम के जिस जेई की देख रेख में यह काम चल रहा था, उसकी भूमिका की भी जांच की जाएगी।
नई नाली बनाने में पुरानी ईंटों का हो रहा इस्तेमाल
RELATED ARTICLES