हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर 19 नाॅर्थ जोन-1 स्विमिंग चैंपियनशिप शुरू हुई। इसमें नोएडा और देहरादून क्षेत्र के 126 विद्यालयों के 469 खिलाड़ी अंडर-11, अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों के भाग ले रहे हैं। सोमवार को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और प्रज्ञा दीक्षित, प्रो-वाइस चेयरपर्सन गुंजन शुक्ला ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य डाॅ. अनुपम जग्गा ने अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक एवं नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।
पहले दिन की प्रतियोगिता में 1500 मीटर फ्री स्टाइल अंडर-19 में आरुष मॉल प्रथम, आद्यंत नंदी द्वितीय और हरिथ ओबेरॉय तीसरे स्थान पर रहे। 50 मीटर बटरफ्लाई अंडर-11 में युभव धारीवाल प्रथम, ओनीश मिश्रा द्वितीय, श्लोक गुरुराज कुलकर्णी तृतीय रहे। 50 मीटर बटरफ्लाई अंडर-14 में फवाद मोहम्मद खान प्रथम, अव्यक्त श्रीवास्तव द्वितीय, हृदय शर्मा तृतीय रहे। 50 मीटर बटरफ्लाई अंडर-17 में शौर्य चौधरी प्रथम, शिवांश मिश्रा द्वितीय, आदित्य नेगी तृतीय रहे। 50 मीटर बटरफ्लाई अंडर-19 में ओम त्यागी प्रथम, वेदांत चंद्रा द्वितीय, शौनक मलिक तृतीय रहे। 100 मीटर बैकस्ट्रोक अंडर-19 में वेदांत चंद्रा प्रथम, अविरल द्वितीय, रूद्र प्रताप सिंह भंडारी तृतीय रहे। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य पविंदर सिंह, अनुपमा श्रीवास्तव, सुरेश देशवाल, अजय चौहान आदि मौजूद रहे।