रामनगर। रामनगर के प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर के पास बहने वाली कोसी नदी में बुधवार को हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान किया। कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की। मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने कोसी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर माता के दर्शन किए। वहीं इस साल माता के दर्शन के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया गया जिसके चलते मंदिर के टीले पर श्रद्धालुओं के बीच अव्यवस्था देखने को नहीं मिली। सुरक्षा को लेकर नदी में गहरे जल स्थल पर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। जल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया था। श्रद्धालुओं के लिए शटल सेवा भी शुरू की गई। इसके चलते शहर में यातायात व्यवस्था सामान्य रही। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष कुबेर सिंह अधिकारी, गोविंद अधिकारी, दीप जोशी, निशांत पपनै, दीपक पांडेय, विनीत जोशी, सोनी जोशी, पुजारी शुभम पांडेय, मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।
कार्तिक पूर्णिमा पर कोसी में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
RELATED ARTICLES







