किच्छा। एक व्यक्ति ने तमंचे से पत्नी और बेटे को धमकाया। इस पर बेटे ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने अभियुक्त को तमंचे व 15 कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बुधवार की रात डायल 112 पर मिली सूचना पर पुलिस टीम नानकनगर काॅलोनी पहुंची। वहां उदय नामक युवक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता उसको तमंचा दिखाकर धमकाते हैं। पुलिसवालों को देखकर आरोपी तख्त से उठ कर खड़ा हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम विरेंद्र सिंह बताया। उसने वहां पर गुलाबी रंग के थैले से एक तमंचा व 15 कारतूस निकालकर पुलिस को सौंप दिए। बताया कि उसने तमंचा वर्ष 1998 में खेतों में जानवरों से अपनी सुरक्षा करने के लिए खरीदा था। मौके पर मौजूद पत्नी सुनीता ने बताया कि यह तमंचा मेरे पति का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है।
विज्ञापन
बेटे की शिकायत पर पिता तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार
RELATED ARTICLES