Monday, October 20, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डदिवाली के पहले दिन खिसकते रहे वाहनों के चक्के

दिवाली के पहले दिन खिसकते रहे वाहनों के चक्के

रुद्रपुर। दिवाली के पहले दिन नगर लोगों की आवाजाही से गुलजार था तो वाहनों की अच्छी-खासी आवाजाही हुई। दिनभर वाहनों के चक्के ठिठकते रहे। वाहन धीरे-धीरे खिसकते दिखे। रविवार को अन्य दिनों की अपेक्षा नगर में वाहनों की संख्या अधिक थी। दूर-दराज से दीपावली की सामान की खरीदारी के लिए लोग वाहनों से पहुंचे हुए थे। नगर के इंद्रा चौक, ड़ीडी चौक में जाम दिनभर जाम का नजारा देखने को मिला। डीडी चौक में दिन में कई बार हर तरफ से वाहनों की आवाजाही होने से यातायात पुलिस को व्यवस्था बनाने में दिक्कत आई। डीडी चौक शाम तक वाहनों से घिरा रहा।वाहनों की आवाजाही बढ़ने से डीडी चौक से अटरिया मोड़ तक नैनीताल हाईवे पर दिनभर वाहन रेंगते नजर आए। आधा किमी का हिस्सा तय करने में 15 से 20 मिनट लग रहे थे। वाहन संचालन में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर की आंतरिक सड़कों पर वाहन संचालन में आई। यातायात निरीक्षक नरेंद्र कुमार आर्या ने बताया कि इंद्रा चौक, डीडी चौक के साथ ही हाईवे पर कर्मियों को तैनात किया गया था। वाहनों की संख्या बढ़ने से दिक्कत आई, लेकिन जाम की स्थिति कहीं भी पैदा नहीं हुई।

बस अड्डा बना नगर की पार्किंग
किच्छा। दीपावली पर्व पर नगर की यातायात व्यवस्था बेहतर होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिली। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि डीडी चौक के अलावा हल्द्वानी रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को अंदर आने पर प्रतिबंध लगाया गया। ई-रिक्शा व दोपहिया वाहनों के अलावा बाजार में कोई वाहन नही आ सका। इधर नगर रोडवेज के सभी बसें बाईपास से गुजरने के कारण बस अड्डे को लोगों ने पार्किंग के रूप में इस्तेमाल किया। बरेली रोड, मेन बाजार, हल्द्वानी रोड पर लगी दुकानों पर लोगों ने खूब खरीददारी की। बस अड्डे पर पार्किंग होने से लोगों ने राहत महसूस की।

काशीपुर के स्टेडियम चौराहे पर लगा जाम
काशीपुर। नगर में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास स्टेडियम चौराहे पर एक कार सवार अपनी कार को साइड में लगाकर कहीं चला गया। कार सही तरीके से नहीं लगने की वजह से चौराहे पर जाम लग गया। गलत तरीके से कार को पार्किंग करने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी गई। मौके पर पुलिस कर्मियों ने पहले तो कार सवार को तलाशा, लेकिन जब वह नहीं मिला। तब किसी तरह यातायात को सुचारू करने में जुट गए। करीब दस मिनट बाद आये कार सवार ने जब अपनी कार को हटाया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments