नानकमत्ता। शहीदों के सरताज गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में सजे दीवान में पंथ के जानकारों ने गुरु जस सुनाकर संगत को निहाल किया। पर्व के उपलक्ष्य में बेबे नानकी स्त्री सत्संग सभा की ओर से श्री हरमंदिर साहिब में चल रहे 40 दिवसीय श्री सुखमनी साहिब के पाठ का भोग पड़ा।सिख पंथ के पंचम गुरु शहीदों के सरताज गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के श्री हरमंदिर साहिब के दरबार में धार्मिक दीवान सजा।
दीवान में लुधियाना के बीबी प्रभदीन कौर के कीर्तनी जत्थे, नानकमत्ता साहिब के हजूरी कथावाचक ज्ञानी शमशेर सिंह व हरभेज सिंह के हजूरी रागी जत्थे ने संगत को गुरु जस सुनाकर निहाल किया।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह संधू, महासचिव अमरजीत सिंह बोपाराए, सचिव हरभजन सिंह ने स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बलजीत कौर व सदस्यों अमरजीत कौर, कैलाश कौर, हर्षदीप कौर, रतन कौर, पलविंदर कौर आदि को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। वहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के डायरेक्टर कुलदीप सिंह पन्नू, गुरवंत सिंह सोनी, दवेंदर सिंह आदि थे।