लक्सर। बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे युवक पर पहले से घात लगाये सड़क पर खड़े चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिस पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल तेज कर दी है।
लक्सर के सिमली मोहल्ला निवासी कृष्णा कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बाइक में तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहा था जैसे ही वह लक्सर पुरकाजी मार्ग पर स्थित होली क्रॉस स्कूल के निकट पहुंचा तो सड़क पर पहले से घात लगाए खड़े चार युवकों ने उसे रोक लिया। साथ ही गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक युवक ने ईंट से उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।
जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आसपास के लोगों के मौके पर आ जाने पर हमलावर मौके से भाग निकले। युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली राजीव रौथान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। भाभी के साथ की मारपीट। घर में घुसकर देवर ने भाभी पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
घर में घुसकर की चोरी। टायर फैक्ट्री कर्मचारी के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने 72 हजार की नकदी व लाखों की कीमत के सोने के आभूषण चोरी कर लिए। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है।