हल्द्वानी। शहर में अवैध और बिना सत्यापन के चल रहे ऑटो रिक्शा के खिलाफ परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दिया है. 28 नवंबर तक ऑटो रिक्शा का सत्यापन की आखिरी समय था, उसके बावजूद भी बहुत से ऑटो चालकों ने अपने वाहनों को सत्यापन नहीं कराया है। ऐसे में परिवहन विभाग अब अवैध तरीके से चल रहे, ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू दी है। आरटीओ प्रवर्तन हल्द्वानी गुरदेव सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर में चलने वाले ऑटो चालकों का सत्यापन की कार्रवाई की गई थी। जिसमें बहुत से ऐसे ऑटो चालक हैं, जिन्होंने अपने वाहनों का सत्यापन नहीं कराया ऐसे में अब विभाग इनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। चलाए गए अभियान के तहत परिवहन विभाग की प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान 36 वाहनों के चालान किए व 11 वाहनों को सीज किया किया है।
परिवहन कर अधिकारी गोविंद सिंह के द्वारा हल्द्वानी नगर क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बस, ट्रक, टैक्सी मैक्सी, ऑटो मोटरसाइकिल समेत 36 वाहनों के सीट बेल्ट, हेलमेट, ड्रेस, रिफ्लेक्टर , टैक्स, फिटनेस, परमिट आदि के अभियोग में चालान किए गए। इसके साथ ही परमिट शर्तों का उल्लंघन व सत्यापन न कराने पर 10 ऑटो वाहनों तथा प्रपत्र प्रस्तुत न करने के अभियोग में एक ट्रक को भी सीज किया गया हैं। उन्होंने बताया परिवहन विभाग की प्रवर्तन की टीम यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है।