हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में महिला से मोबाइल छीनने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी विशाल पाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपी वारदात को अंजाम देता था।कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि निर्मल आईटीआई के पास से आरोपी विशाल पाल निवासी पाल मोहल्ला निकट शिव राइस मिल बहादराबाद को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि ममता रावत निवासी शिवालिक नगर ने मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार शाम करीब पांच बजे वह अपनी बेटी को ट्यूशन छोड़ने के लिए क्लस्टर क्षेत्र शिवालिक नगर जा रही थीं। चटोरी गली के पास पीछे से मोटरसाइकिल पर आए युवक ने मोबाइल फोन छीन लिया था।आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है। आरोपी ने मोबाइल छीनने के बाद सिम निकालकर गंगनहर में फेंक दिया था। मोबाइल बेचने के लिए राह चलते लोगों को ढूंढ रहा था।
महिला से मोबाइल छीनने का एक आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES