Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधएक आरोपी गिरफ्तार फरार आरोपियों की तलाश तेज दिनदहाड़े शराब कारोबारी पर...

एक आरोपी गिरफ्तार फरार आरोपियों की तलाश तेज दिनदहाड़े शराब कारोबारी पर की फायरिंग

लक्सर। शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने उत्तर प्रदेश के मेरठ व मुजफ्फरनगर में छापेमारी की. लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके। पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। लक्सर निवासी सुशील कुमार की लक्सर के बालावाली तिराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान है। वह लंबे समय से शराब के कारोबार से जुड़ा है। बीते दिनों वह दुकान से डेढ़ लाख की नकदी लेकर बाइक से लक्सर में केशव नगर स्थित अपने आवास पर जा रहा था, जैसे ही वह अपने घर के सामने पहुंचा और बाइक से उतरकर घर के अंदर जाने लगा तो तभी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सुशील कुमार ने किसी तरह घर में घुसकर अपनी जान बचाई। एक गोली घर के गेट के दरवाजे को पार करते हुए अंदर घुस गई।

गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा होते देख बाइक सवार युवक भाग निकले. कारोबारी की ओर से मामले में अंकुश, निवासी रोहालकी थाना खानपुर, सचिन, निवासी लक्सर तथा एक अज्ञात के खिलाफ शिकायत दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। वहीं ये पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। आरोपियों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी अभिषेक उर्फ गोल्डी, निवासी वार्ड संख्या तीन सीमली कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व मेरठ में छापेमारी की गई। लेकिन आरोपित पुलिस की हत्थे नहीं चढ़ सके. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों का कुर्क वारंट लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments