बहादराबाद। थाना क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस टीम शनिवार को पुराने पथरी पावर हाउस के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह मुड़कर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अकरम निवासी मस्जिद वाली गली बहादराबाद बताया। स्मैक के अलावा आरोपी से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला। आरोपी अकरम का आपराधिक इतिहास है और वह पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।
21 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES