बहादराबाद। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए आरोपी अकरम को शुक्रवार रात रिसर्च कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 8.65 ग्राम स्मैक, 700 रुपये बरामद हुए। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार की रात बाजार चौकी प्रभारी अमित नौटियाल टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी रिसर्च काॅलोनी के पास खंडहर में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला। पुलिस को देखते ही भागने लगा। शक होने पर पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 8.65 ग्राम स्मैक,एक इलेक्ट्रानिक तराजू व 700 रुपये मिले। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौड़ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अकरम निवासी मस्जिद वाली गली बहादराबाद बताया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
8.65 ग्राम के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES