हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार 27 मई को विनय निवासी सलेमपुर रानीपुर ने शिकायत दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल सलेमपुर चौक के पास से चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगालकर एक आरोपी को चिह्नित किया। बुधवार रात पुलिस बैरियर नंबर छह से आगे गंगनहर पर बने रेगुलेटर पुल पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह मुड़कर भागने लगा।
पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए आरोपी गौरव उर्फ नीशू निवासी स्टेट बैंक काॅलोनी कस्बा धामपुर जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में उसने ज्वालापुर के भूमानंद अस्पताल के बाहर, बहादराबाद पीठ, अपनी मौसी के घर ग्राम अलीपुर के साथ ही अन्य जगहों से बाइकें चोरी करने की बात कबूली। उसकी निशानदेही पर दादूपुर गांव के पास आयशा काॅलोनी में बने खंडरनुमा फ्लैट से सात चोरी की बाइकें बरामद की। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।