Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधएक आरोपी को घायल गार्डों और चोरों के बीच फायरिंग एक फरार

एक आरोपी को घायल गार्डों और चोरों के बीच फायरिंग एक फरार

थाना क्षेत्र के शांतरशाह की हरि आश्रय नगर कॉलोनी में चोरी की नियत से पहुंचे दो चोरों और सुरक्षाकर्मियों का आमना-सामना हो गया। सुरक्षाकर्मियों की तरफ से की गई फायरिंग में एक आरोपी घायल हो गया जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब रहा। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, सुनील कुमार शर्मा पुत्र सत्य नारायण शर्मा निवासी हरि आश्रय काॅलोनी ने तहरीर में बताया कि रविवार देर रात उनकी कॉलोनी में मुंह ढककर दो संदिग्ध व्यक्ति पहुंचे। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में दिखने पर कैमरामैन ऋषिपाल ने इसकी सूचना गार्ड कमल शर्मा और संजीव कुमार को दी।

दोनों गार्ड चोरों के पीछे भागे तो आरोपियों ने गार्डों पर फायर झोंक दिया, जिसमें वह बाल-बाल बचे।आत्मरक्षा के लिए गार्ड ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से चोरों पर जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी घायल हो और दूसरा फरार हो गया। पूछताछ में घायल आरोपी ने अपना नाम आबिद निवासी सिडकुल और फरार आरोपी का नाम शौकीन निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। उसने कबूल किया कि वह चोरी के इरादे से कॉलोनी में आए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल बदमाश की हालत ठीक होने पर कार्यवाही की जाएगी। दूसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments