निकाय चुनाव के चलते पुलिस, एसओजी टीम ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर ब्रांडेड कंपनी की नकली शराब के 217 अद्धे-पव्वे बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से दो बाइक भी कब्जे में लेकर कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया।एसएसपी मणिकांत मिश्रा व एसपी अभय सिंह ने शिकायत मिलने पर पुलिस व एसओजी टीम का गठन किया। बीते बुधवार को एसपी अभय सिंह ने कोतवाली में घटनाक्रम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ढकिया गुलाबो मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान दो बाइक सवारों को पकड़ा। आरोपियों ने अपना नाम हरपाल निवासी सिरसी मकदूमपुर नखासा भीमनगर (यूपी) और प्रदीप कुमार निवासी खड़कपुर देवीपुरा लाईनपार थाना आईटीआई बताया। पुलिस ने अलग-अलग ब्रांड की नकली शराब के 98 पव्वे और 119 क्वार्टर बरामद किए।आबकारी निरीक्षक ने शराब की नकली होने के पुष्टि की। वे शराब बेचने काशीपुर जा रहे थे। यह शराब खिलेंद्र सिंह निवासी ग्राम भगदवा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद स्थित शूकर पालन फार्म में तैयार करते हैं। आरोपी खिलेंद्र सिंह पुलिस पकड़ से बाहर है। सूत्रों की मानें तो आईटीआई थाना क्षेत्र के एक वार्ड पार्षद ने यह शराब मतदाताओं में बांटने के लिए मंगवाई थी।