Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डडेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख शॉर्ट सर्किट से भड़की आग

डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख शॉर्ट सर्किट से भड़की आग

गदरपुर। शॉर्ट सर्किट के चलते भड़की आग से डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तहसील प्रशासन की ओर से पहुंची राजस्व निरीक्षक ने क्षति का आकलन कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। ग्राम हरिपुरा नंबर चार निवासी हरीश कालड़ा ने ग्राम नारायणपुर में ठेके पर भूमि लेकर गेहूं बोया था। खेत में गेहूं की फसल पककर तैयार थी। बुधवार शाम करीब पांच बजे विद्युत विभाग ने आपूर्ति शुरू की। इस बीच शॉर्ट सर्किट होने से उठी चिंगारियों ने आग का रूप लेकर खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया।

खेत में आग लगने के बाद लोगों को धुंआ उठता दिखाई दिया तो लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस बीच फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक लोगों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टरों की सहायता से आग को बढ़ने से रोकने के लिए खड़े हुए गेहूं को जोत दिया जिससे आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब डेढ़ एकड़ से अधिक गेहूं जलकर राख हो गया। हरीश कालड़ा का कहना था कि अग्निकांड से उसको करीब एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने की संभावना है। आग लगने की सूचना पर तहसील से राजस्व निरीक्षक मंजू बिष्ट मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आग से हुई क्षति का आकलन कर तहसीलदार गदरपुर को रिपोर्ट भेजी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments