हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 1325 रुपये, सट्टा पर्ची बरामद हुई है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि नूरबाग जाने वाले रास्ते के सामने से आरोपी अंशुल उर्फ लाला निवासी सुभाषनगर गली नंबर ए-7 ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने पांच वारंटी किए गिरफ्तार
श्यामपुर। पुलिस ने कोर्ट से गैर हाजिर चल रहे पांच वारंटी को गिरफ्तार किया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि ज्ञान, कपिल, मोहित तोमर, अरुण वर्मा और महमूद के कोर्ट से वारंट जारी किए गए थे। इसके बाद सोमवार को सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।