थाना पुलिस ने 120 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। थाना प्रभारी सहसपुर मुकेश त्यागी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चौकी प्रभारी धर्मावाला सतेंद्र भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। चेकिंग के दौरान तिमली गांव से आगे गुर्जर डेरे के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब में रखी पारदर्शी पन्नी से चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान अब्बास निवासी ग्राम तिमली के रूप में हुई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मिर्जापुर यूपी से चरस खरीद कर लाया था।