काशीपुर। जिला आबकारी अधिकारी आरएन जोशी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने खड़कपुर देवीपुरा स्थित एक घर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर टीम ने घर से 12 बोतल जॉनी वॉकर रेड लेवल, 12 बोतल हाइलैंड क्विन, दो बोतल एंटीक्विटी ब्लू और 46 बोतल बियर की बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ऋषिपाल बताया। आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी ने बताया कि बरामद शराब की बाजार में कीमत करीब 60 हजार रुपये है। उन्होंने बताया ऋषिपाल से पुलिस पूछताछ कर रही है और वह यह शराब कहां से लेकर आता था। टीम में उप आबकारी निरीक्षक असीम सिद्दीकी, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट, कृष्णा चंद्र, सुनीता रानी कंबोज शामिल रहे।
26 बोतल अंग्रेजी शराब व 46 बोतल बियर के साथ एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES