रुद्रपुर। पंतनगर पुलिस ने नशे में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएचओ पंतनगर सुंदरम शर्मा की अगुवाई में टीम ने मंगलवार देर शाम हल्दी रेलवे स्टेशन को जाने वाले मोड़ के पास बाइक पर संदिग्ध हालात में बैठे युवक को पकड़ा। उसने अपना नाम गौरव कुमार निवासी नूरपुर गडरिया बाग थाना किच्छा बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से प्रतिबंधित 44 इंजेक्शन बरामद हुए। उसने बताया कि वह नशे में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन रिच्छा बहेड़ी से चाची नाम की महिला से लेकर आया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करने के साथ ही बाइक को सीज कर दिया।
नशे के 44 इंजेक्शनों के साथ एक पकड़ा
RELATED ARTICLES







