पुलिस ने एक व्यक्ति को बिना नंबर प्लेट की बाइक व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर फाटक के पास पुलिस शुक्रवार शाम को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार को पुलिस ने रोककर उसकी तलाशी ली। बाइक सवार के पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस ने आरोपी का नाम दिलशाद उर्फ नीनू निवासी पांवदोही वाल्मीकि बस्ती थाना कोतवाली ज्वालापुर बताया है। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया है।
बिना नंबर की बाइक और तमंचे के साथ एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES